


रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्वर्णिम जयंती के अवसर पर आज हल्द्वानी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा दोनो महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम केमिस्ट भवन डहरिया हल्द्वानी में आयोजित किया गया कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को सत्य,अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही गई।
वहीं जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रेम मदन द्वारा सभी को महान विभूतियो की स्वर्णिम जयंती की मिष्ठान वितरित करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई.
कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल अधिकारी, महामंत्री संदीप जोशी, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी, राजकुमार अग्रवाल, भुवन सती, नरेंद्र साहनी, एहतेशाम, गौरव बेलवाल, सुरेंद्र अधिकारी, ईश्वरी दत्त जोशी, महेश चंद्र भट्ट, विजय राणा, महेंद्र कुमार, रवि गुप्ता, अतुल कुमार श्रीवास्तव, ओवैस सिद्दीकी, गौतम साहनी, सहित कई लोग उपस्थित थे

