रिपोर्ट-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
रविवार को राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ जनपद वाराणसी सर्किट हाउस में जनाब आतिफ़ रशीद साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ एव दिल्ली प्रदेश परभारी BJP अल्प संख्यक मोर्चा के दिशा निर्देश द्वारा बतौर मुख्य वक्ता भाजपा समर्पित संगठन राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ के द्वारा भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डॉ के लक्ष्मण जी के आह्वान पर आगामी
6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा ओबीसी समाज के शोषित पिछड़े और पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए पिछले 9 साल मे किये गए ऐतिहासिक कार्यों को लेकर इस समाज के बीच *गांव गाँव चलो ‘’घर घर चलो अभियान चलाने व सफल बनाने के विषय में काम करेगा और OBC समाज राहुल गांधी के पिछड़ो के अपमान के बयान की निंदा करता है और जवाब देता है
पिछड़ा पिछड़ा एक समान हिंदू हो या मुसलमान
और इसी कार्यक्रम के दिशा निर्देशों को पालन कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग कर भारतीय जनता पार्टी पे लोगो को विश्वाश दिलाने व जागरूक करने का कार्य करना है और ‘’गांव गाँव चलो ‘’घर घर चलो अभियान चलाने व सफल बनाने के कार्यक्रम को लेके प्रेस कान्फ्रेंस किया गया !
इस प्रेस कान्फ्रेंस के साथी काशी क्षेत्र प्रभारी श्री शाकिर अली जी,प्रदेश प्रवक्ता अकील राइन जी,काशी क्षेत्र अध्यक्ष अब्दुल रहमान जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष अतीक अहमद जी,महानगर प्रभारी शाहिद भाई,जिला अध्यक्ष मोहम्मद शमीम अहमद जी,जिला प्रभारी ज़ाकिर भाई महानगर अध्यक्ष सैफुद्दीन अहमद और संगठन के तमाम पदाधिकारी एव सदस्य गण की टीम उपस्थित रहे मैं सभी लोगो का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर्ता हूँ !!शुक्रिया !!