


रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी


आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत नैनीताल रोड पर स्थित टूटा पहाड़ के पास नैनीताल की ओर से आ रही स्कूटी संख्या UK 04 AF 2440 जिस पर 02 व्यक्ति बैठे थे अनियंत्रित होकर रोड पर गिर गए और दुर्घटनावश दोनों व्यक्ति नैनीताल की तरफ जा रही पिकअप संख्या UK 04 CA 7634 के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर नैनीताल से हल्द्वानी जा रहे डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल भी तत्काल मौके पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों और की मदद से दुर्घटना में दोनो घायलों को निकालकर उपचार हेतु 108 वाहन के माध्यम से नजदीकी सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया उपचार के दौरान डॉक्टरो द्वारा दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।


*नाम पता मृतक*
1-यश बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट निवासी जवाहर ज्योति दमुवाडूंगा थाना काठगोदाम उम्र 20 वर्ष
2- शुभम जोशी पुत्र आनंद जोशी निवासी उपरोक्त उम्र-19 वर्ष।
