रिपोर्टर – समी आलम
थाना मुखानी में घटित पार्थ हत्याकाण्ड की सूचना मिलते ही प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा एसपी काईम अपराध / यातायात नैनीताल, एसपीसिटी हल्द्वानी, सी०ओ० हल्द्वानी व थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के कडे निर्देश दिये पुलिस टीमों का गठन किया गया।
घटना के कुशल अनावरण हेतू घटना स्थल के आस पास के लगभग 120-150 सी.सी.टी.वी कैमरो को चैक किया गया तो घटनास्थल पहुचने से पूर्व मृतक पार्थ राज सिंह सामन्त व उसका दोस्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध उर्फ सैमुअल व मंयक कन्याल, कमल रावत 04 लोग दिखाई दिये। दिनांक 31.10.2023 की रात्रि में समय करीब रात्रि 11.15 बजे सिद्धार्थ अपनी मो० साइकिल से घर जाते हुये दिखाई दिया। घटनास्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी कैमरो का गहनता से चैक किया गया तो दि0 01/11/2023 की सुबह करीब 03.15 बजे मृतक पार्थ की कार से पार्थ के अलावा उसका दोस्त मंयक व अभि० कमल रावत आता दिखाई दिये और थोडी देर बाद समय करीब 03.22 बजे मयंक कन्याल भी घटना स्थल से अपने घर जाता दिखाई दिया मृतक पार्थ के साथ अन्तिम समय तक अभि० कमल रावत उर्फ भदुवा ही मौजूद रहा।
घटना के सम्बन्ध में मंयक कन्याल के पूछताछ करने पर पता चला कि कमल रावत ही लास्ट तक पार्थ के साथ था व उसके द्वारा पार्थ राज सिंह सामन्त की हत्या की गयी है जो कि फरार चल रहा था। जिसे दिनांक 21/11/23 को समय 4.30 बजे भकड़ापुल के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ठीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
घटना के आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं (कमल रावत) व पार्थ राज सिंह सामन्त, सिद्धार्थ व मंयक कन्याल दोस्त हैं। वह सभी लोग शराब, स्मैक व डौरेक्स (मेडिकल नशा) आदि का नशा करते है।