हल्द्वानी में नजूल की जमीनों पर अतिक्रमण मुक्त करने का नगर निगम का अभियान जारी है। गुरुवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जवाहर नगर क्षेत्र में टीम के साथ पहुंच कर जैम फैक्ट्री की दो एकड़ से अधिक जमीन को अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराया है ।
वही नगर आयुक्त ने एक सवाल की जवाब में कहा कि मुख्य मार्ग पर लोग अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले उनके नोटिस भी दिए जा चुके हैं किसी भी कीमत पर सड़क को चौड़ी करण किया जाना है इसके अलावा कुछ समय और दिया गया है अगर इतने समय के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाते तो बलपूर्वक हटाया जाएगा।
नगर निगम की जमीन में रह रहे लोगों को चिन्हित कर रही है तथा ऐसी खाली जगह को भी अपने कब्जे मिलेगीनगर निगम की टीम ने भारी फोर्स के साथ मौके पर कब्जा लिया है । नगर निगम की जेसीबी ने निर्माण कार्य तोड़ते हुए नजूल भूमि को कब्जे में लेने का काम किया है।
अब तक शहर में 6 एकड़ से अधिक अतिक्रमित जमीन में अतिक्रमण मुक्त करते हुए कब्जा लिया गया है।नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि सरकारी भूमि पर जहां भी अतिक्रमण होगा उसे बक्शा नही जाएगा। आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा।