रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
नैनीताल में डॉ. जगदीश चंद्र, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल की विभिन्न शाखाओं का पवार्षिक निरीक्षण किया
निरीक्षण से पूर्व पुलिस लाइन नैनीताल की सशस्त्र, सुसज्जित पुलिस गार्द द्वारा एसपी महोदय को सलामी के माध्यम से अभिवादन किया गया। जिसके पश्चात एस.पी. क्राइम नैनीताल द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल की विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कैस कार्यालय, जी.डी. कार्यालय, कर्मचारी गणना कार्यालय, शस्त्रागार, वस्त्र भंडार, राशन शॉप, पुलिस सी.एस.डी. कैंटीन, बार्बर शॉप, शुद्ध जल भंडार, सीसीटीएनएस, जी.आई.एस. एवं नैफीस शाखा का निरीक्षण करते हुए कार्यालयो की विभिन्न महत्वपूर्ण पत्रावलियो की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कर्मचारी गणों द्वारा महत्वपूर्ण पत्रावलियो का उचित रखरखाव, रजिस्ट्रो का अध्यावधिक अद्यतन किया गया है इस हेतु संबंधित शाखाओं के कर्मचारी गणों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया।
पुलिस लाइन के शस्त्रागार में शस्त्रों के उचित रखरखाव पाया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में मौजूद रिजर्व पुलिसकर्मियों को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु उनसे शस्त्राभ्यास भी करवाया गया।
वार्षिक निरीक्षण में राशन शॉप एवं सीएसडी कैंटीन में चेक लिस्ट की जांच करते हुए मौजूदा सामानों की गुणवत्ता जांची गई तथा अधीनस्थों को निर्देशित किया गया
कि पुलिस कल्याण कैंटीन में पुलिस कर्मचारियो को मौजूदा सामानों की उपलब्धता के आधार पर सामानो को समयानुसार उपलब्ध करवाया जाए।