रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी हल्द्वानी।
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में सट्टे जुए के अवैध कारोबार की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कढ़े निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में श्री भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बीती रात में श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख व शांति व्यवस्था के दौरान 03 अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते हुए ताश के 52 पत्ते व कुल नकदी ₹2780 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। घटनास्थल- गौला पार्किंग में हसीन की झोपडी के पीछे गाडियो की आड में थाना बनभूलपुरा।गिरफ्तार अभियुक्त गणअजहर अली पुत्र अन्सार अली निवासी बड़ी मस्जिद के पास इन्द्रानगर वार्ड नबर 33 थाना-बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष भय्ये खान पुत्र शाकिर खान निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास वार्ड नबर 26 थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 43 वर्ष इस्तेखार सैफी पुत्र सत्तार हुसैन सैफी निवासी इन्द्रानगर ख्वाजा कालोनी वार्ड नबर 33 थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।