रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी हल्द्वानी
हल्द्वानी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने टांडा जंगल के खत्ते मे बच्चों के बीच जा कर दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन किया। इस अवसर पर प्रवक्ता विकास भगत ने बच्चों को कपडे, चप्पल, पाठ्यपुस्तके वितरित की और कन्या पूजन कर बच्चों को भंडारा करवाया। इस अवसर पर गौरव जोशी, अशोक पढालनी भी साथ रहे और उन्होंने कन्या पूजन किया।