रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी हल्द्वानी
शहर के वार्ड नंबर 14 मलिक के बगीचे से सटे ट्यूबेल की मोटर फूंक गई जिसके बाद यहां वार्ड वासियों को पीने के पानी की भारी किल्लत हुई है।तीन दिन पूर्व फूंकी ट्यूबेल को अभी तक ठीक नही किया गया है।इधर वार्डवासी यह बात कहते दिखे पीने के पानी केसे कटे यह जिन्दगानी,रमजान के पाक माह में। लोग पीने के पानी के लिए अन्य वार्डो से बाल्टी गैलन में पानी लाकर गुजारा कर रहे है। जबकि मौसम बात करे तो अभी सही से गर्मी में भी कोई इजाफा नही हुआ है। अगर इस समय गर्मी होती तो लोगो का बुरा हाल हो जाता जबकि इस पाक रमज़ान के महीने में रोजदारों को पानी किल्लत से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में लगभग तीन दिनों से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। वार्ड वासियों ने जल विभाग से पीने के पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है। वार्ड के लोगो का कहना है कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय का पाक और पवित्र महिना है जिसमें एक माह का रोजा रखा जाता है। उसमे पानी की किल्लत से रोजेदारों को भी परेशान होना पड़ रहा है।