रिपोर्टर-मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
मामला डेढ़ साल से ठेकेदार द्वारा परेशान किया जा रहा महिला को, ग्वालापार हल्द्वानी में बन रहा इस गरीब महिला का मकान रोक दिया गया था ठेकेदार द्वारा,कई बार पुलिस के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुकी यह महिला सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के पास पहुंची थी इस पर समाजसेवी बीसी पंत ने सख्त एक्शन लिया था,कार्य शुरू हो चुका है आज किराए पर मकान पर रह रही महिला ने धन्यवाद कहा ,इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने ग्वाला पर स्थित खेड़ा चौकी इंचार्ज बिष्ट जी से महिला को न्याय दिलाने की बात कही थी,पुलिस के अधिकारियों ने इस पर सख्त कार्रवाई की और ठेकेदार और गरीब महिला को बुलाकर मकान का पूरा कार्य करवाने की बात ठेकेदार से की ।आज महिला ने सामाजिक कार्यकर्ता के मुख्य बीसी पंत , दीप जोशी, और नक्ष्य को बुलाकर धन्यवाद कहा,मैं बीसी पंत समाज सेवक जनता से कहना चाहता हूं, सामाजिक संगठन हम सबका है सच के साथ का हैसमाजसेवी बीसी पंत।