


रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व अधिवक्ता तालिब हुसैन ने भाजपा सरकार पर निशाना सादते हुए कहा की सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर भी सरकार के पास कोई उपलब्धि नही है। सरकार का एक वर्ष बहुत निराशाजनक जनक रहा है। अंकिता हत्या काण्ड व पेपर लीक और साथ ही इंसाफ की गुहार लगा रहे छात्रों पर लाठियां बरसाई गई इस से साफ जाहिर होता है की सरकार की करनी और कथनी में कितना अंतर है। देश के भविष्य पर लाठियां और अंकिता के हत्यारे खुले आम घूम रहे है। और भाजपा कार्यकर्ता जगह जगह एक वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहे है ।अधिवक्ता तालिब हुसैन ने कहा मुख्यमंत्री में जरा सी भी नैतिकता बची है तो वह अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे। उन्होंने कहा बेरोजगारी चरम सीमा पर है जश्न मनाने की छोड़ कर भाजपाइयों को प्रदेश की हाल पर गौर करना चाहिए छात्रओ का सम्मान करना चाहिए क्योंकि व अपने हक के लिए आवाज उठा रहे है और वहीं इस देश का भविष्य है ।

