रिपोर्टर मुस्तज़र फारूकी
कोविड काल के बाद यह पहला वार्षिक उत्सव कार्यक्रम है।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
साईं भक्ति संस्थान द्वारा सुबह 6 बजे काकड़ आरती का आयोजन किया। काकड़ आरती के पश्चात बाबा का मंगल स्नान करवाया गया।
दोपहार के समय बाबा की मध्यान्हनंतर आरती का आयोजन किया गया।
सायं काल में संस्थान के द्वारा प्रधान श्री मनीष आर्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल से दीप प्रज्वलित करा कर श्री साईं भजन संध्या का शुभारंभ किया गया।इस वर्ष की भजन संध्या मे मुख्य रूप से विवेक शर्मा जी द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई।
उन्होंने बाबा के – दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी मे,”तू गुरु तू पिता तू माता “,मैं दीवाना साईं तेरा “,ॐ साईं नमो नमः जय जय साईं नमो नमः, आदि भजनों से समा बांध दिया।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष विकास भगत, संस्थापक सदस्य प्रमोद तौलिया,सचिव कमल ढोढियाल, शैलेन्द्र वर्मा, प्रधान मनीष आर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय सुयाल मोहित तिवारी, मोहित पुरी, कौस्तुभ जोशी, योगेश शर्मा समेत संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे।